Ad Code

Responsive Advertisement

दो अक्टूबर पर गांधी की प्रतिमा पकड़ कर फूट-फूट कर रोए सपा नेता, वीडियो वायरल

दो अक्टूबर पर गांधी की प्रतिमा पकड़ कर फूट-फूट कर रोए सपा नेता, वीडियो वायरल



राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सपाइयों ने संभल में जो किया उसकी चर्चा दूर तक हो रही है। प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति न दिए जाने से नाराज सपाई गांधी प्रतिमा पर सिर रखकर रोने लगे। सपाइयों को फूट-फूट रोता देख कार्यकर्ताओं ने उनका वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर लोग उसे नौटंकी बताकर कमेंट कर रहे हैं।


प्रशासन ने नहीं दी गांधी प्र‍तिमा लगाने की इजाजत


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां (SP leader Firoz Khan) ने शहर में गांधी प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग उठाते हुए दो साल पहले गांधी प्रतिमा तैयार भी करा ली थी. प्रशासन द्वारा प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं दी गई तो प्रतिमा नहीं लगाई जा सकी. इस साल गांधी जयंती पर सपा नेताओं ने शहर के चौधरी सराय चौराहे पर गांधी प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया था.


सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष‌ फिरोज खान के नेतृत्व में गांधी जी की प्रतिमा को हार पहनाया गया और उसके बाद शुरू हो गया सपा नेता व कार्यकर्ताओं का ड्रामा. एक के बाद एक सभी ने बापू की प्रतिमा के सामने सर रखकर रोना शुरू कर दिया.इस बार कार्यक्रम का आयोजन हयातनगर के पक्का बाग में किया गया था.


गांधी प्र‍तिमा लगाने के लिए डीएम को लिखा पत्र


इसके अलावा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद सपा नेता गालिब खान व कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर सर रखकर रोना शुरू कर दिया. इन नेताओं का कहना था कि वह महात्मा गांधी द्वारा आजाद कराये गये भारत में ही आज उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं कर पा रहे हैं. दो साल से प्रशासन ने अनुमति मांगी जा रही है लेकिन अब तक अनुमति नहीं दी गई. वहीं सपा नेताओं से पुलिस ने वार्ता की तो नये सिरे से अनुमति के लिए डीएम के नाम पत्र दिया गया है. इस दौरान फिरोज खां, डा. अजय, कारी राशिद, नासिर, अमरपाल यादव, सुहेल बुखारी, कासिम, जीशान खां सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.


दो साल पहले भी गांधी प्रतिमा पर रोये थे सपा नेता


इससे पहले 2019 में भी संभल में सपा नेता फिरोज खान ने गांधी प्रतिमा के सामने रोकर सुर्खियां बटोरी थीं.दो साल पहले चंदौसी में भी गांधी प्रतिमा पर सर रखकर फूट फूट कर रोये थे. इस बार उन्हें गांधी प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति न मिलने की वजह से रोना आया तो पिछली बार देश के हालात को देखकर वह गांधी प्रतिमा पर सिर रखकर रोये थे. फिरोज खाने ने उस दौरान रोते हुए कहा था कि बापू आप कहां चले गए. इतने बड़े देश को आपने आजाद कराया और हमें अनाथ बनाकर चले गए.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ