Deshbandhu College Cut-Off: ये है देशबंधु कॉलेज का कंप्लीट कट-ऑफ
दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज ने पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. कॉलेज ने फिजिक्स के लिए 98 प्रतिशत (अनारक्षित) और अर्थशास्त्र, बीकॉम (ऑनर्स) और अन्य कोर्सेज़ के लिए 97 प्रतिशत स्कोर मांगा है.
Delhi University: सभी कॉलेजों को दिया यह आदेश
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीयू के कॉलेजों को आज दोपहर 1 बजे तक पहली कट-ऑफ लिस्ट जमा करने को कहा गया है। संयुक्त सूचियां जल्द ही du.ac.in और admisison.uod.ac.in पर अपलोड की जाएंगी।
0 टिप्पणियाँ