Ad Code

Responsive Advertisement

यमुना एक्सप्रेसवे से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! इन वाहनों के लिए बढ़ा टोल टैक्स, जानिए नए रेट्स

यमुना एक्सप्रेसवे से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! इन वाहनों के लिए बढ़ा टोल टैक्स, जानिए नए रेट्स


यमुना एक्सप्रेसवे पर अब सफर करना महंगा हो गया है. दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) ने टोल रेट (Toll Rate) में इजाफा कर दिया है. टोल रेट में इजाफा होने के बाद एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों को जेब ढीली करनी होगी. हालांकि, टोल रेट की दरों में बढ़ोतरी से आम जनता को राहत दी गई है. क्योंकि टोल रेट में इजाफा व्यवसायिक वाहनों (Commercial Vehicle) के लिए किया गया है. अथॉरिटी ने कार, जीप और वैन के साथ दो पहिया और तिपहिया वाहनों के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. बस, ट्रक, एलसीवी व एमएवी, एससीएम वाहनों के लिए टोल दरों में इजाफा किया गया है.

दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के मुताबिक अब एक्सप्रेसवे से गुजरने के लिए 15.55 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना होगा. पहले यह दर 15.40 रुपए प्रति किलोमीटर थी. यानि कि इन वाहनों पर 5 पैसे से लेकर 15 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की गई है, 10 किलोमीटर तक डेढ़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा. जो 100 किलोमीटर पर पहुंचकर 15 रुपए ज्यादा हो जाएगा. यमुना एक्सप्रेसवे पर अब हल्के मालवाहक वाहन, मिनी बस या कॉमर्शियल गाड़ियों को 3.90 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल चुकाना होगा. अब तक इन वाहनों को 3.85 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना होता था. 


इसी तरह बस और ट्रक के लिए अब टोल की दरें 7.90 रुपए प्रति किलोमीटर होंगी, जो कि पहले 7.85 रुपए प्रति/किमी थी. प्रति किलोमीटर पांच पैसे से लेकर 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा भारी वाहन यानी 3 से 6 एक्सेल वाली गाड़ियों को गुजरने के लिए 11.90 रुपए प्रति किलोमीटर की जगह 12.05 रुपए/किमी का टोल देना होगा.इन वाहनों के टोल में पांच रुपये का इजाफा किया गया है. 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर, मथुरा और आगरा तीन टोल प्लाजा पड़ते हैं. इन तीनों टोल प्लाजा से गुजरने के बाद आपको 15 रुपये ज्यादा देने होंगे. खबर के मुताबिक, बढ़ी हुई दरें शनिवार रात से ही लागू हो गई है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ