Ad Code

Responsive Advertisement

हरिद्वार जेल में सिनेमा हॉल का मजा लेंगे कैदी, रोजाना देंखे 12 से तीन का शो

हरिद्वार जेल में सिनेमा हॉल का मजा लेंगे कैदी, रोजाना देंखे 12 से तीन का शो




हरिद्वार: अपराध से नफरत होनी चाहिए, अपराधी से नहीं. अपराधी को भी सही माहौल देकर उसे सुधारा जा सकता है. कुछ इसी तर्ज पर हरिद्वार जेल द्वारा कैदियों को सुधारने और अपराध की दुनिया से उनका मन हटाने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजना किया जाता रहा है. इसी कड़ी में कारावास में एक मिनी सिनेमा हॉल बनाया गया है, जहां बंदियों को देशभक्ति और आध्यात्मिक फिल्में दिखाई जा रहीं हैं.

जिला कारागार के प्रत्येक बैरक के बंदियों को हर रोज सुबह 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक देशभक्ति व आध्यात्मिक फिल्में दिखाई जाएंगी. जिसके लिए हरिद्वार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने एक मिनी सिनेमा हॉल जेल में बनाया है. सिनेमा हॉल का नाम प्रेम मंदिर सिनेमा रखा गया है. मिनी सिनेमा हॉल को तैयार करने में दो हफ्ते का समय लगा है. इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से कैदियों को फिल्में दिखाई जाएंगी.

जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने इसके पीछे उद्देश्य बताया है. उन्होंने कहा कि कैदी धार्मिक व देशभक्ति की फिल्में देखकर अपराध की दुनिया को छोड़ जेल के जाने के बाद अच्छा जीवन जी सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिला कारागार में बंदियों के तनाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले हमने हरिद्वार जेल में कृष्ण लीला का भी मंचन आयोजित करवाया था जो कि सफल रहा था.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ