Ad Code

Responsive Advertisement

गोरखपुर मनीष गुप्ता कांड: होटल के कमरे में सो रहे थे मनीष, मौत से ठीक पहले की Photos आईं सामने

गोरखपुर मनीष गुप्ता कांड: होटल के कमरे में सो रहे थे मनीष, मौत से ठीक पहले की Photos आईं सामने


Gorakhpur Hotel Manish Murder Case

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर पुलिस की पिटाई से मौत मामले में तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में पुलिसकर्मी होटल में मनीष और उनके दोस्तों की तलाशी लेते हुए नजर आ रहे हैं। होटल के कमरे में रामगढ़ताल थाना इंचार्ज जगत नारायण सिंह और सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा आईडी चेक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोज में थाना इंचार्ज जगत नारायण सिंह और सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा होटल के कर्मचारियों के साथ मनीष और उनके दोस्तों की आईडी चेक करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में मनीष का दोस्त बैग खोलता हुआ नजर आ रहा है। दोनों तस्वीरों में मनीष गुप्ता भी नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जब पुलिस होटल के रूम में घुसी है तो मनीष गुप्ता सो रहे थे और ठीक हालत में थे। चेकिंग के दौरान मनीष ने अपने एक रिश्तेदार को फोन करके बताया था कि कुछ लोग आ गए हैं, फिर थोड़ी देर बाद मनीष ने बताया था कि पुलिस वाले आ गए हैं और माहौल बिगड़ रहा है।

होटल के कमरे में सो रहे थे मनीष, 'हत्या' से ठीक पहले की फोटोज आईं सामने -  Kanpur Manish Gupta Murder Hotel Gorakhpur Police Exclusive photos tste -  AajTakक्या है आरोप

मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने आरोप लगाया है कि चेकिंग के दौरान ही पुलिसकर्मियों ने मनीष की खूब पिटाई की थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मनीष के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार मनीष गुप्ता के शरीर पर 4 गंभीर चोटों के निशान मिले। सिर के बीच में आई 5×4 सेंटीमीटर की चोट ही जानलेवा साबित हुई। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीष गुप्ता के दाहिने हाथ की कलाई पर डंडा मारने का निशान भी दर्ज है। वहीं दाहिने हाथ की बांह पर भी डंडे से पिटाई के निशान है और बांए आंख की ऊपरी परत पर चोट के निशान मिले है।

होटल के कमरे में सो रहे थे मनीष, 'हत्या' से ठीक पहले की फोटोज आईं सामने -  Kanpur Manish Gupta Murder Hotel Gorakhpur Police Exclusive photos tste -  AajTakये पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

मनीष गुप्ता की पिटाई के बाद मौत के केस में जिन छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनके नाम रामगढ़ताल थाने के एसएचओ जगत नारायण सिंह के साथ अक्षय मिश्रा, विजय यादव, राहुल दुबे, कांस्टेबल कमलेश यादव और प्रशांत कुमार हैं। वहीं मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता की तहरीर पर तीन पुलिसकर्मियों पर नामजद मुकदमा दायर कर लिया गया है। एसएचओ जगत नारायण सिंह, एसआई अक्षय मिश्रा और एसआई विजय यादव पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बाकी तीन पुलिसकर्मियों को अज्ञात लिखा गया है। फिलहाल अभी कोई भी पुलिसकर्मी अरेस्ट नहीं हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ