Ad Code

Responsive Advertisement

गाजियाबाद: मेरठ एक्सप्रेस वे पर हादसे में 5 की मौत, कार-ट्रक की हुई टक्कर

गाजियाबाद: मेरठ एक्सप्रेस वे पर हादसे में 5 की मौत, कार-ट्रक की हुई टक्कर

गाजियाबाद के मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है. कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है. हरिद्वार से गाजियाबाद आते समय .कार की भिड़ंत ट्रक से हो गई. हादसे में घायल दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह हादसा गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ. हरिद्वार से गाजियाबाद आने वाले मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव कलछीना के निकट ट्रक से कार  टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार 7 लोग सड़क हादसे में घायल हो गए. कार में 7 लोग सवार थे जिसमें 3 बच्चे और 4 बड़े लोग शामिल थे. कार में 2 परिवार के लोग सवार थे. दोनों परिवार में दोनों पति-पत्नी सहित 5 की मौत हो गई है. मरने वालों में 4 बड़े लोग और एक बच्चा शामिल है. जबकि 2 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

कार में दो परिवारों के कुल सात लोग सवार थे जो हरिद्वार से एक बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे। यह हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मसूरी थाना क्षेत्र में हुआ है। दो बच्चों की हालत गंभीर है, जिनका सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि कार सवार परिवार इंदिरापुरम में मकनपुर का रहने वाला है। तीन की मौके पर मौत हुई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो बच्चों का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी में ट्रक चालक के विपरीत दिशा में एक्सप्रेस-वे पर चलने और सामने से आ रही कार को टक्कर मारने की बात सामने आई है। ट्रक चालक के भोजपुर थाना क्षेत्र में पकड़े जाने की खबर है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ