Ad Code

Responsive Advertisement

BJP सांसद संगमलाल पर हमले और पथराव मामले में CO जगमोहन यादव निलंबित

 BJP सांसद संगमलाल पर हमले और पथराव मामले में CO जगमोहन यादव निलंबित

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता (MP Sangam Lal Gupta) पर हमले और पथराव मामले में शासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में लालगंज सीओ जगमोहन यादव को शासन ने निलंबित कर दिया है. बता दें आईजी केपी सिंह ने घटना के बाद ही सीओ की लापरवाही की रिपोर्ट भेजी थी. इसमें उन्हें सरकारी कार्य में लापरवाही, अदूरदर्शिता का दोषी माना गया. कहा गया कि दो राजनीतिक दलों के एक कार्यक्रम में जाने पर पर्याप्त फोर्स नहीं लगाई.


वहीं प्रतापगढ़ की घटना का सीएम योगी ने संज्ञान ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक़ संगम लाल गुप्ता को लखनऊ बुलाया गया है. 1 बजे के बाद मिलने का समय दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद संगम लाल गुप्ता से सीएम योगी आज मुलाक़ात करेंगे. सीएम योगी मुलाकात कर उनके साथ होने वाली घटना की जानकारी लेंगे. सीएम योगी से मिलने के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य से भी संगम लाल मिलेंगे.

बता दें शनिवार देर शाम बीजेपी सांसद की तहरीर पर लालगंज कोतवाली में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी पुत्री व रामपुर खास से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा (मोना) समेत 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल यहां सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था. इसमें जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक सांसद संगम लाल गुप्ता को बतौर मुख्य अतिथि दोपहर 1 बजे वहां पहुंचना था लेकिन वह देर से पहुंचे. इस बीच कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी एवं उनकी बेटी विधायक आराधना मिश्रा लगभग 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. उन्हें समर्थक नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए. ठीक पांच मिनट बाद सांसद संगम लाल गुप्ता भी पहुंच गए तो उनके समर्थक भी नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए.

अचानक माहौल गरमा गया और दोनों के समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इसके बाद समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई. प्रमोद तिवारी से धक्का-मुक्की हुई और आराधना मिश्रा का मोबाइल फोन गायब हो गया. मारपीट से सभागार में भगदड़ मच गई. स्थितियां ऐसी हो गईं कि कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता को जान बचाकर भागना पड़ा. कहा जा रहा है कि सांसद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की कोशिश की गई. इस क्रम में वे सड़क पर गिर गए. मारपीट के दौरान सांसद और उनके समर्थक बुरी तरह से जख्मी हो गए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ