Sara Ali Khan Birthday: जब-जब बिकिनी में नजर आईं Sara Ali Khan, फैंस ने लुटाया प्यार बेशुमार
आज सारा के जन्मदिन पर देखते हैं उनके कुछ ही ऐसे ही बोल्ड फोटोशूट..
.
1/6 आज है Sara Ali Khan का जन्मदिन
सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त साल 1995 में हुआ था, वह आज 26 साल की हो चुकी हैं. (फोटो साभार: Instagram@SaraAliKhan)
2/6 हमेशा देती हैं फैंस को सरप्राइज
सारा अली खान जब भी वेकेशन पर जाती हैं तो वहां से अपने फैंस को हमेशा अपने बोल्ड फोटोशूट की सौगात देती हैं. (फोटो साभार: Instagram@SaraAliKhan)
3/6 फैंस भी लुटाते हैं प्यार
जब भी सारा सोशल मीडिया या स्क्रीन पर बोल्ड अंदाज में नजर आती हैं, तो हमेशा ही उनके फैंस उनपर काफी प्यार लुटाते हैं. (फोटो साभार: Instagram@SaraAliKhan)
4/6 सारा का वेकेशन लुक वायरल
बीते दिनों सारा ने मालदीप में काफी लंबा समय बिताया था, उस दौरान की तस्वीरें वह आज भी शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@SaraAliKhan)
5/6 बिंदास हैं सारा अली खान
सारा अपनी खूबसूरती के साथ अपनी बेबाकी और बिंदास लाइफस्टाइल के लिए भी पसंद की जाती हैं. (फोटो साभार: Instagram@SaraAliKhan)
6/6 इस फिल्म में आएंगी नजर
बता दें कि इन दिनों सारा अपनी आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ धनुष और अक्षय कुमार नजर आएंगे. (फोटो साभार: Instagram@SaraAliKhan)
0 टिप्पणियाँ