Ad Code

Responsive Advertisement

प्रत्याशी का आरोप- SDM ने प्रधानी जिताने के लिए 15 लाख रु लिए; चुनाव भी हारे, पैसे भी गए,प्रत्याशी ने ऑडियो किया लीक

प्रत्याशी का आरोप- SDM ने प्रधानी जिताने के लिए 15 लाख रु लिए; चुनाव भी हारे, पैसे भी गए,

प्रत्याशी ने ऑडियो किया लीक



इटावा के सैफई से एक चौंकाने वाला सामने आया है. यहां एक युवक ने एसडीएम पर पंचायत चुनाव के दौरान प्रधानी जिताने के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है.प्रत्याशी का दावा है कि एसडीएम ने चुनाव जिताने का 15 लाख रुपये में ठेका लिया था. लेकिन प्रत्याशी चुनाव भी हार गया और उसके पैसे भी चले गए.  

दरअसल, इटावा के सैफई के कथुआ गांव के रहने वाले रामपाल ने आरोप लगाया है कि एसडीएम हेम सिंह पंचायत चुनाव के दौरान सैफई तहसील में तैनात थे. रामपाल का आरो.आरोप है कि एसडीएम ने ग्राम प्रधान चुनाव जिताने का भरोसा दिलाया था और इसके बदले में 15 लाख रुपये लिए थे. प्रत्याशी ने एक बार में 8 लाख रु और दूसरी बार .में 7 लाख रु दिए थे. रामपाल का आरोप है कि वह चुनाव भी हार गया और एसडीएम साहब अब पैसे वापस नहीं दे रहे हैं. 

प्रत्याशी ने फोन पर एसडीएम से रुपए वापस देने का ऑडियो मीडिया को दिया। ऑडियो में एसडीएम प्रत्याशी से बैठकर मामला निपटाने की बात कहते नजर आ रहे है, पीड़ित ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीएम, एडीएम से लगातार कर रहा शिकायत पीड़ित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से भी शिकायत कर चुका है। वहीं इस मामले पर एसडीएम भर्थना हेम कुमार सिंह ने अपना पक्ष रखने से साफ इंकार कर दिया और उक्त प्रकरण पर जांच करवाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।

आज दोपहर कांग्रेस कार्यालय में सफाई ग्राम कथुआ के निवासी रामपाल ने तत्कालीन एसडीएम सैफई हेमसिंह पर पंचायत चुनाव के दौरान प्रधानी का चुनाव जिताने के एवज में 15 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया। वहीं आरोप लगाने वाले व्यक्ति रामपाल ने एसडीएम सफाई हेम सिंह की ऑडियो भी वायरल की है जिसमें खुद एसडीएम सफाई हेम सिंह रामफल से मिलने की बात कर रहे हैं उसी ऑडियो में रामफल के द्वारा चुनाव ना जीतने के बाद पैसा वापस करने की मांग की जा रही है जिस पर एसडीएम सैफई मिलने की बात कह रहे हैं।


वहीं इस पूरे मामले में आरोप लगाने वाले व्यक्ति रामफल ने एसडीएम सैफ़ई जो कि अब भरथना तहसील के एसडीएम बनाए गए हैं उनके खिलाफ एडीएम इटावा जिलाधिकारी इटावा के साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास भी लिखित में शिकायत की गई है। पीड़ित का कहना है कि इतनी बड़ी रकम देने के बाद भी वह चुनाव हार गया और जिसके बाद एसडीएम साहब अब पैसा वापस करने को तैयार नहीं है। जमीन बेचकर पीड़ित ने चुकाई थी रकम वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम हेम सिंह का कहना है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है जब उनसे पूछा गया कि ऑडियो में आवाज उन्हीं की है तो इस बात को उन्होंने माना कि बात उन्होंने की थी लेकिन पैसे के लेनदेन से उनका कोई लेना देना नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ