Ad Code

Responsive Advertisement

मायावती के बाद, अखिलेश यादव की भी ब्राह्मण वोट बैंक पर नजर, पांच ब्राह्मण नेताओं से की मुलाकात

मायावती के बाद, अखिलेश यादव की भी ब्राह्मण वोट बैंक पर नजर, SP करेगी सम्मेलन

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की विभिन्न पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बहुजन समाज पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी ब्राह्मण वोट बैंक  पर नजर जमा ली है. पार्टी जल्द ही ब्राह्मण सम्मेलन करने जा रही है. इसके चलते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी के पांच ब्राह्मण नेताओं से मुलाकात भी की.    

समाजवादी पार्टी का यह ब्राह्मण सम्मेलन यूपी के बलिया जिले से शुरू होगा. ब्राह्मण नेताओं ने अखिलेश यादव को भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की. 

गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 18 जुलाई को दावा किया था कि अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट नहीं देंगे.

दरअसल  ब्राह्मण समाज को जागरूक करने के लिए बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में 23 जुलाई को अयोध्या से एक अभियान शुरू किया था . शुक्रवार को BSP महासचिव सतीश मिश्रा की अगुवाई में अयोध्या में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया और मिश्र ने दावा किया कि अब हर जिले में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ