शनिदेव (Shani Dev) को खुश करने के लिए करें ये उपाय
Shani Dev |
शनिवार का दिन भगवान शनि देव का रहता हैं। लेकिन अधिकांश लोगो को यह कम ही पता होगा की शनिवार का दिन श्रीराम भक्त और अत्यंत बलशाली भगवान हनुमानजी का भी रहता हैं। जिस भी व्यक्ति पर इन दोनों की कृपा हो जाएं वह भवसागर पार हो जाता हैं। शनि देव की दृष्टि से मनुष्य धन-धान्य से पूर्ण हो जाता हैं तो महाबली हनुमान की दृष्टि से मनुष्य के दुश्मन अपने आप खत्म होते जाते हैं।
शनिदेव और हनुमान जी की लाभकारी दृष्टि और उनका आशीर्वाद पाने हेतु शनिवार को यह 4 टोटके करें। जिससे आपके जीवन में बदलाव के साथ सारे दुःख दर्द दूर हो जाएंगे एवं अटका हुआ धन तथा धन लाभ मिलने लगेगा। आज हम आपको यह 4 टोटके बता रहें हैं जिन्हें आप शनिवार के दिन अवश्य करें।
शनिदेव नीला रंग है प्रिय:
शनिदेव की पूजा में काले या नीले रंग की वस्तुओं का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है. साथ ही शनिदेव को नीले फूल चढ़ाने चाहिए, मगर यह खास तौर पर याद रखें कि शनि की पूजा में लाल रंग का कुछ भी न चढ़ाएं. इसकी वजह यह है कि लाल रंग और इससे संबंधित चीजें मंगल ग्रह से संबंधित हैं. मंगल ग्रह को भी शनि का शत्रु माना जाता है.
तेल और काली वस्तुओं का करें दान
शनिवार के दिन शनि मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं और शनि चालीसा और शनि आरती का पाठ करें.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव की पूजा करते समय कुछ नियमों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। सबसे पहले व्रत के लिए शनिवार को सुबह उठकर स्नान करना चाहिए। उसके बाद हनुमान जी और शनिदेव की आराधना करते हुए तिल, लौंगयुक्त जल को पीपल के पेड़ पर चढ़ाना चाहिए। फिर शनिदेव की प्रतिमा के समीप बैठकर उनका ध्यान लगाते हुए मंत्रोच्चारण करना चाहिए। जब पूजा संपन्न हो जाए तो काले वस्त्रों और काली वस्तुओं को किसी गरीब को दान में देना चाहिए।
चीटियों को खिलाएं आटा
शनिवार के दिन काली चीटिंयों को आटा खिलाने से शनिदेव खुश होते हैं। अपने घर के आस पास जहां कहीं भी चीटिंयों का बिल देखें वहां आटा डालें और शनिदेव का नाम जपते हुए लौट आएं। आटे में शक्कर जरूर मिलाएं।
काली वस्तुओं का दान
शनिवार के दिन काली वस्तुओं का दान करें। भूलकर भी काली चीजें खरीद कर घर न लाएं अन्यथा शनिदेव प्रसन्न होने की बजाय क्रुद्ध हो जाएंगे। जितना संभव हो सके, काली दाल, काला कंबल, काला छाता, लोहे के बर्तन गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करें। दिन में काले तिल लेकर शनि मंदिर में पूजा करके अर्पण करें। इससे शनिदेव आपके घर में सुख समृद्धि लाने में सहायक सिद्ध होंगे।
बंदरों को गुण और चना खिलाएं
कहते हैं कि बंदर हनुमान जी का रूप होते हैं और हनुमान जी को पूजने और खुश करने से शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं। इसलिए शनिवार के दिन बंदरों को गुड़ और चना खिलाएं। इससे हनुमान जी के साथ साथ शनि कृपा भी हासिल होगी और आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे।
शनि मंत्र का जाप
शनि मंत्र (shani dev mantra) का लगातार जाप करने से शनि देव बेहद खुश हो जाते हैं। अगर आप शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं तो शनिवार की रात को मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नमः का रुद्राक्ष की माला से 108 बार जाप करें। ऐसा हर शनिवार करें।
0 टिप्पणियाँ