Sunday Success Story | दुनिया हंसती रही, वो कामयाब हो गयी ! | By Priyanka Saxena | CA, CS & CMA
ये कहानी है एक रूढ़िवादी मध्यमवर्गीय परिवार की उस लड़की की जिसके ऊपर समाज हंसता रहा पर वो कामयाब हो गयी. वो औसत से भी कम थी पढ़ाई में, मुश्किल से पास हो पाती लेकिन उसके सपने बहुत बड़े थे. वो 20 बार फेल हुई, समाज ताने देने लगा पर पिता ने अपनी बेटी के सपनों को उड़ान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस बार संडे सक्सेस स्टोरी सहनशीलता और मेहनत की मिसाल प्रियंका सक्सेना के नाम जिन्होंने तमाम असफलताओं के बाद भी हार नहीं मानी और CA , CS और CMA जैसी मुश्किल परीक्षाओं में सफलता पायी. अगर आप भी असफलताओं की वजह निराश है तो प्रियंका की कहानी आपके अंदर एक नयी ऊर्जा भर देगी.
Credit- DKT
0 टिप्पणियाँ