क्या महिलाएं पुरुष से इन्हीं कारणों से दूर होने लगती है? ..नहीं जानते तो, इसे पढ़ कर जान लें....
महिला न ही पुरुष के बगैर रह सकती है न ही पुरुष महिला के बगैर, ये अटूट बंधन शायद रब ने बनाया है,इसकी जितनी गहनता में जाओंगे,उतने ही डूबता ही चले जाओंगे ।आज हम आपको कुछ इसी से जुडी बातों को बताने जा रहे है। एक समय ऐसा भी आता है, जब महिलाएं पुरुष से दूर होती चली जाती है। वे पुरुष से दूर सोना पसंद करती है, उन्हें पति के साथ नहीं बल्कि अकेले रहना पसंद आता है। अगर हम इसका सही उच्चारण में कहे तो उनकी फिजिकल रिश्ते में दिलचस्पी खत्म सी हो जाती है।आपको बता दें ये बात एक शोध में पुख्ता हुई है। दरअसल, रिसर्च में ये बात सामने आई है कि एक उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के स्तर में भी कमी आने लगती है।शोध के मुताबिक इस हार्मोन की कमी के कारण महिलाओं के शरीर में संबंध बनाने की कमी आने लगती है. फिर वे धीरे-धीरे पति से दूर होने लगती हैं|
https://cityandolannews.page/Nzxtyd.html
शोध कर्ता क़ि माने तो,वहीं जबकि 20 साल से 28 साल तक की उम्र में महिलाओं में यह हार्मोन बहुत तेज होता है। जिस वजह से महिलाएं संबंध बनाने के लिए ज्यादा इच्छुक रहती हैं।इसी कारण से लोग इस उम्र में शादी करना भी पसंद करते है ।
रिसर्च के दौरान ये भी पता चला है क़ि 16 साल से 55 साल तक की महिलाओं को शामिल किया गया। जिसके बाद इस बाद इसका रिजल्ट सामने आया कि एक उम्र के बाद महिलाओं में संबंध की इच्छा खत्म हो जाती है.
0 टिप्पणियाँ